उनके स्थान पर मेरठ से आरक्षण क्लर्क विद्याकांत तिवारी को अस्थायी रूप से शामली रेलवे आरक्षण कार्यालय से संबद्ध किया गया था।
5.
शामली के रेलवे आरक्षण क्लर्क बाबूराम मीणा को सतर्कता दस्ते द्वारा आरक्षण में घपलेबाजी किए जाने के आरोप में गत 13 जुलाई को निलंबित कर दिया था।
6.
उदाहरण के लिये रेलवे तत्काल आरक्षण के माध्यम से वह पैसा जो टीटीई या आरक्षण क्लर्क की जेब में जाता, उसे सरकारी खाते में लाने में काफी हद तक सफल रही है.
7.
अब रिजर्वेशन क्लर्क करेंगे 8 घंटे ड्यूटी अभी तक आरक्षण क्लर्क 6 घंटे की ड्यूटी करते थे, उनके रोस्टर में पश्चिम-मध्य रेलवे (पमरे) ने बदलाव किया है, जिसके तहत उन्हें अब 8 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ेगी।
8.
यात्रियों के हंगामें की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक पीके बोस आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंचे, इस बीच लाइन में लगे काफी यात्री भी आरक्षण कार्यालय में घुस गए जहां उन्हें न केवल शराब के खाली पव्वे पडे मिले बल्कि आरक्षण क्लर्क भी नशे में धुत्त थे।
9.
दिल्ली डिविजन के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे के पूछताछ एवं आरक्षण क्लर्क संजय कुमार मीणा की 5 अक्टूबर को साहिबाबाद स्टेशन पर उस वक्त कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी, जब कुछ बदमाशों ने रेलवे स्टेशन पर धावा बोलकर रेलवे की राशि को लूटने की कोशिश की थी।
10.
रेलवे आरक्षण केन्द्र के आरक्षण क्लर्क द्वारा शराब पीकर काम ठप्प किये जाने के विरोध में यात्रियों द्वारा शोर शराबा किए जाने पर स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ पुलिस के साथ पहुंचकर हंगामा कर रहे आरक्षण क्लर्क को हिरासत में ले लिया और इस संबंध में रेलवे की आदेश पुस्तिका में मामला दर्ज कर दिया है।